News
पत्नी और बच्चों से मारपीट कर घर से निकाला:
खुद को कमरे में बंद कर लगाया फंदा , पत्नी ने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया
एक युवक ने भरतपुर के रुदावल थाना इलाके में अपनी पत्नी और बच्चों से मारपीट कर कमरे से निकाल दिया। इसके बाद युवक ने खुद को कमरे में बंद किया और फंदे पर लटक गया। पत्नी कमरे के बाहर खड़ी दरवाजा पीटती रही और चिल्लाती रही। पत्नी ने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। पड़ोसी ने गेट तोड़ा तो युवक फंदे से लटका हुआ था। उसे तुरंत आरबीएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
घटना रुदावल थाना इलाके के बरोदा गांव की है। पवन काम से बुधवार को अपने घर लौटा और घर में आते ही अपनी पत्नी से झगड़ने लगा। पवन ने अपनी पत्नी और बच्चों से मारपीट कर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया और गेट बंद कर लिया। पवन की पत्नी ने गेट खुलवाने की बहुत कोशिश की, लेकिन पवन ने गेट नहीं खोला। इसके बाद शोर मचाकर पवन की पत्नी ने पड़ोसियों को बुलाया |पड़ोसी पवन के घर पहुंचे और गेट तोड़कर कमरे में घुसे । पवन फांसी के फंदे से लटका हुआ था।
तुरंत पड़ोसियों ने पवन को फांसी के फंदे से उतारा और उसे आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पवन को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया। देर रात इलाज के दौरान पवन ने दम तोड़ दिया। पवन के परिजनों का कहना है कि पवन को किसी भी तरह की कोई टेंशन नहीं थी। आख़िरकार पवन ने ऐसा क्यों किया यह समझ नहीं आ रहा। पवन की मौत के बाद रुदावल थाना पुलिस ने पवन के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
फिलहाल पवन की मौत के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।
News
टोलकर्मी को खाटू घूमने आए दोस्तों ने मारी गोली:
लड़की सहित चार युवकों को पकड़ा, हरियाणा लौटते हुए की फायरिंग
सीकर से हरियाणा जाते हुए टोल नहीं देने की बात पर टोलकर्मियों से चार दोस्तों का झगड़ा हो गया। मामला इतना बिगड़ा कि युवकों ने फायरिंग कर दी। टोलकर्मी के सीने में एक गोली सीधे जाकर लगी। स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में एक युवती भी युवकों के साथ सवार थी। पांचों फायरिंग के बाद भाग गए। पुलिस ने मामले की जानकारी पर नाकाबंदी कर पांचों को पकड़ लिया।जयपुर SMS हॉस्पिटल में टोलकर्मी को लाया गया है
घटना बुधवार अलसुबह 3 बजे सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में रलावता टोल की है। थाना इंजार्च मुकेश ने बताया कि हरियाणा रोहतक के बनियाणी निवासी अमन राजपूत (20) पुत्र रविन्द्र कुमार, रोहतक निवासी सुमित शर्मा (19) पुत्र कृष्ण कुमार, हरियाणा के सोनीपत निवासी रवि जाट (20) पुत्र शमशेर, हिसार के बडाला निवासी सोनू जाट (24) पुत्र राजवीर सिंह तथा रोहतक निवासी स्नेहा पंजाबी (19) पुत्री अशोक को हिरासत में लिया है। युवती समेत चार लड़के जाट कॉलेज रोहतक में फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं। वहीं सोनू खिलाड़ी है। जांच में सामने आया कि पिस्टल सुमित की थी और फायरिंग अमन ने की थी।
टोल से आर्मी का कार्ड दिखाकर भागे
सोमवार शाम को पांचों दोस्त स्विफ्ट कार से खाटूश्यामजी घूमने आए थे और होटल में रुके थे। मंगलवार रात को खाटू से ही रोहतक के लिए वापस निकले थे। रास्ते में रींगस-खाटू रोड के टोल पर टोल नहीं देने की बात पर टोलकर्मियों से झगड़ने लगे। ड्राइवर आर्मी का कार्ड दिखाकर बिना टोल दिए कार को ले गया। नीमकाथाना रोड पर रलावता टोल पर भी टोल के रुपए दिए बिना ही निकल रहे थे। इस दौरान आगे चल रहा टैंपो रुकने से टोलकर्मियों ने युवकों को पकड़ लिया। इस पर टोलकर्मियों से कार सवार दोस्तों ने झगड़ा किया।
पांचों नाकाबंदी में पकड़े गए
झगड़े के बाद युवकों ने कार की डिग्गी से लाठियां निकालकर मारपीट करना शुरू कर दिया। युवक अमन कार से पिस्टल लेकर आया और फायरिंग कर दी। एक गोली टोलकर्मी ललित कुमार मीणा के सीने में जाकर लगी और युवक भाग गए। पुलिस ने टोलकर्मियों की सूचना पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी में वाहनों की तलाशी के दौरान नीमकाथाना सदर पुलिस हाईवे पुलिस और श्रीमाधोपुर पुलिस ने पांचों को पकड़ लिया।
जयपुर SMS हॉस्पिटल में टोलकर्मी भर्ती
टोलकर्मी ललित कुमार मीणा की ड्यूटी नीमकाथाना रोड पर रलावता टोल पर थी। फायरिंग के दौरान एक गोली उनके सीने में लग गई। नीमकाथाना में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जयपुर के SMS हॉस्पिटल में रेफर किया गया। उनकी हालत स्थिर है।
News
केंद्र सरकार 80 रुपए किलो टमाटर बेच रही:
जयपुर में 6, कोटा में 5 से ज्यादा जगहों पर काउंटर; एक बार में 2 Kg टमाटर खरीद सकेंगे
टमाटरों की देशभर में बढ़ती कीमतों ने केन्द्र और राज्य सरकार दोनों की परेशानी बढ़ा दी है। अगले चार माह में राजस्थान में विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में चुनावों में महंगाई मुद्दा न बने इसलिए केंद्र सरकार ने टमाटर सस्ती दरों पर बेचने शुरू कर दिए है।आज जयपुर और कोटा से शुरुआत हो भी गई। जयपुर में केन्द्रीय एजेंसी राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी (NCCF) संघ 10 वैन लगाकर 80 रुपए किलोग्राम के रेट पर टमाटर बेच रहा है। एक व्यक्ति एक बार में सिर्फ दो किलो टमाटर ही ले सकेगा।
एक समय था दिल्ली में जब प्याज की बढ़ती कीमतों के चलते भाजपा की सरकार वापसी नहीं कर सकी थी। 1998 में सुषमा स्वराज के नेतृत्व वाली सरकार विधानसभा चुनावों में हार गई थी और कांग्रेस सत्ता पर काबिज हुई थी। अब टमाटर को सस्ती दरों पर बेचने के लिए केंद्र सरकार ने जयपुर, कोटा में काउंटर लगाए हैं। जयपुर में 6 जगह और कोटा में 5 जगहों पर काउंटर लगाए जा रहे हैं। वर्तमान में बाजार में टमाटर के दाम 150 रुपए किलोग्राम से ज्यादा चल रहे हैं।
जयपुर में इन जगहों पर लगाए काउंटर
NCCF की ओर से आज सहकार मार्ग पर नेहरू सहकार भवन, लालकोठी सब्जी मंडी के पास, शासन सचिवालय के पास, महेश नगर में रेजिडेंशियल मार्केट के पास, वीकेआई इंडस्ट्रियल एरिया और विद्याधर नगर के मुख्य बाजार में ये काउंटर लगाए गए हैं। इसी तरह कोटा में विज्ञान नगर, तलवंडी केशुपुरा, डीसीएम रोड, गोवारिया वावारी, चंबल गार्डन के पास सस्ते टमाटर बेचे जा रहे हैं। एनसीसीएफ राजस्थान के रीजनल मैनेजर हर्षवर्धन ने बताया- NCCF की ओर से आज जयपुर और कोटा में दोनों जगह रोजाना 25 टन टमाटर बेचने का टारगेट है। जो सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बेचे जाएंगे। हर्षवर्धन ने बताया kf राजस्थान में टमाटर की कीमत बढ़ने का मुख्य कारण मानसून की बारिश है। बारिश के कारण टमाटर की आवक नहीं हो रही।
News
युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान:
जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस के इंजन की अगली बॉगी के नीचे घुसा, नहीं हुई पहचान
एक युवक ने जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। युवक के दो हिस्से हो गए।युवक की उम्र 25 साल के लगभग थी। वह पैर से विकलांग था। युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। शव को आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने प्लेटफॉर्म से निकालकर मॉच्यूरी में रखवाया। आस-पास के थानों और सोशल मीडिया में पहचान के लिए फोटो डाले है।
जीआरपी थाने के हेड कॉन्स्टेबल सांवर रावत ने बताया कि बुधवार को रात के करीब 2 बजकर 15 मिनट पर जयपुर-भोपाल ट्रेन चित्तौड़गढ़ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंची। ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म छोड़ने वाली थी, उसी दौरान एक युवक इंजन के बाद वाली बॉगी के नीचे जा घुसा। ट्रेन को अचानक रोकना पड़ा। प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों की चीख पुकार निकल गई। आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। अज्ञात युवक के शव को पुलिस ने बाहर निकाला और जिला हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान करने के लिए सोशल मीडिया और आसपास के थानों पर मृतक के फोटो भेजे गए हैं।
शरीर दो हिस्सों में कटा
ट्रेन से कटने से युवक के शरीर के दो हिस्से हो गए। उसने टी-शर्ट पहन रखा था। उसका हुलिया फुटपाथ पर रहने वाले लोगों जैसा है। उसने सुसाइड क्यों किया, इस मामले में उसकी पहचान होने के बाद ही पता चल सकता है। पुलिस उसके परिजनों को ढूंढने की कोशिश कर रही है।
-
political1 year ago
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को आयेंगे अजमेर: नरेन्द्र मोदी की सभा में जैसलमेर से जाएंगे कार्यकर्ता
-
political2 years ago
एक विधायक नंगे पैर ही शामिल हुए भारत जोड़ो यात्रा में !
-
Games & Entertainment2 years ago
वर्ल्ड कप से पहले 18 वनडे खेलेगा भारत:पाकिस्तान में एशिया कप भी; जानिए टीम के टॉप-15
-
News1 year ago
युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान:
-
News1 year ago
दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत:
-
News1 year ago
बाइक सवार महिला की ट्रोले की टक्कर से मौत:
-
News1 year ago
केंद्र सरकार 80 रुपए किलो टमाटर बेच रही:
-
News1 year ago
टोलकर्मी को खाटू घूमने आए दोस्तों ने मारी गोली: