Connect with us

87 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा फ्री बिजली का फायदा :

अभी तक नहीं करवाया रजिस्ट्रेशन, बिजली का पूरा बिल भरना पड़ेगा

महंगाई राहत कैंप लगाकर भले ही राज्य सरकार उपभोक्ताओं को बिजली राहत दे रही हो, लेकिन अब भी झुंझुनू जिले में हजारों उपभोक्ता ऐसे है जिन्हें यह लाभ नहीं मिल पाएगा। उन्हें बिजली के बिल का पूरा ही भुगतान करना होगा। इसका सबसे बड़ा प्रमुख कारण यह है कि महंगाई राहत शिविरों में इन उपभोक्ताओं ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराए हैं। जिले में 87 हजार 40 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक महंगाई कैंप में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है। ऐसे में ये उपभोक्ता फ्री बिजली का लाभ नहीं ले पाएंगे। क्योंकि योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया है। राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उपभोक्ता की ओर से जमा कराई गई राशि को आगामी बिल में समायोजित कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव नजदीक आने के कारण सरकार उपभोक्ताओं को लुभाने में जुटी हुई है। 50 यूनिट फ्री बिजली देने के बाद सरकार ने 100 यूनिट तक फ्री और 200 यूनिट वालों को फ्यूल सरचार्ज, स्थायी शुल्क व अन्य शुल्क तक माफ कर दिए गए हैं। ऐसे में सरकार ने मुफ्त बिजली का लाभ लेने के लिए घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को शिविर में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य किया है। साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि रजिस्ट्रेशन के बिना उपभोक्ताओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

4 लाख से अधिक का लक्ष्यसरकार ने जिले में 4 लाख 44 हजार 147 उपभोक्ताओं का शिविरों में पंजीयन कराने का लक्ष्य रखा है। लेकिन 3 लाख 57 हजार 107 उपभोक्ताओं ने ही 3 जुलाई तकन पंजीयन कराया है। 87040 उपभोक्ताओं का अभी भी रजिस्ट्रेशन होना बाकी है। अब सरकार के आदेश के मुताबिक उन उपभोक्ताओं को योजना में शामिल नहीं किया जायेगा जिनका रजिस्ट्रेशन नही हुआ है| पंजीयन जरूरी राज्य सरकार ने कृषि उपभोक्ताओं को प्रति कनेक्शन 2000 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की है। इसके लिए भी रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया है। जिले में कुल 58303 कृषि उपभोक्ता हैं, इनमें से 9524 ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया हैं। इसी प्रकार झुंझुनूं जिले में 48779 कृषि उपभोक्ताओं ने ही पंजीयन कराए हैं और 9524 के बाकी हैं। एसई अशोक कुमार ने बताया कि फ्री यूनिट बिजली का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन के बिना योजना का लाभ नही मिल पाएगा।

3 जुलाई 2023 तक का आंकड़ा
घरेलू उपभोक्ता 444147
पंजीयन 357107
बाकी 87040
कृषि उपभोक्ता
कुल उपभोक्ता 58303
पंजीयन 48779
बाकी 9524

Copyright © 2022 Rajasthan Times. Design & Developed by DIGIMADEZ