Uncategorized
कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर की कीमतों में 84 रुपए की कमी:1 जुन से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता; तीसरे महीने कंपनियों ने लगातार कम किए दाम
एलपीजी गैस की कीमतों का रिव्यू करते हुए देश में 1 जुन से सरकारी तेल-गैस कंपनियों (IOCL, BPCL, HPCL) ने कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर की कीमतों में 84 रुपए की कमी की है। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए 84 रुपए कम देने होंगे| घरेलु उपयोग का रसोई गैस सिलेण्डर आज भी पुरानी कीमतों पर ही मिलेगा। इसका फायदा घरेलू उपभोक्ताओं को नहीं दिया है।
19 किलोग्राम का गैस सिलेंडर जो की कंपनियों से जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक 31 मई तक 1879.50 रुपए में बाजार में मिलता था, जो 1 जुन से 84 रुपए कम होकर अब 1796 रुपए में मिलेगा।
वहीं कोटा,जोधपुर, गंगानगर उदयपुर, समेत राजस्थान और देश के अन्य शहरों में गैस सिलेंडर के अलग-अलग दाम है। इससे पहले भी कॉमर्शियल उपयोग के सिलेंडर की कीमतें तेल कंपनियों ने अप्रैल और मई में भी कम की थी। राजस्थान में एक करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा तीनों तेल गैस कंपनियों के उपभोक्ता है। गैस की कीमतों में उतार चड़ाव का सीधा असर अब इन उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ता है। केंद्र सरकार ने रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को अप्रैल 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद से अघोषित तौर पर बंद कर रखा है। लोगों को अप्रैल 2020 तक रसोई गैस पर 147 रुपए की सब्सिडी मिलती थी।
इसका फायदा घरेलू उपभोक्ताओं को नहीं
कॉमर्शियल गैस की कीमतों में भले ही कंपनियों ने लगातार दूसरे महीने में कमी की हो, लेकिन घरेलू उपभोक्ताओं को इस बार भी कोई फायदा नही| इस बार भी घरेलू उपयोग के सिलेंडर के दाम स्थिर रखे है।
Uncategorized
बाड़मेर में 51 ट्रैक्टर पर निकाली बारात:
एक किलोमीटर लंबा ट्रैक्टरों का काफिला, दूल्हा खुद ट्रैक्टर चलाकर पहुंचा
सोमवार को बाड़मेर में बारात 51 ट्रैक्टरों पर निकली। एक साथ एक किलोमीटर लंबा ट्रैक्टरों का काफिला निकला। दूल्हा खुद भी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचा। दूल्हे के पिता जेठाराम कड़वासरा ने कहा कि मेरी बारात एक ट्रैक्टर पर निकली थी। इसलिए 51 ट्रैक्टरों पर बेटे की बारात निकाली है। गुड़ामालानी में सगराणियों की बेरी गांव के रहने वाले प्रकाश चौधरी की शादी रोली गांव की ममता के साथ हुई। दूल्हे के घर से बारात सोमवार सुबह 51 ट्रैक्टर पर 15 किलोमीटर दूर रोली गांव के लिए रवाना हुई। 51 ट्रैक्टर पर करीब 200 से ज्यादा बाराती थे।
दूल्हे प्रकाश चौधरी ने बताया कि मेरा परिवार किसान है। सभी खेती-बाड़ी करते हैं। ट्रैक्टर किसान की पहचान है। एक ट्रैक्टर पर मेरे पिता की बारात निकली थी। तब पूरे परिवार ने सोचा की अब 1 से 51 ट्रैक्टर पर बारात ले जाई जाए।
दूल्हे के पिता ने कहा- ऊंटों पर पिता और दादा की बारात निकली थी
दूल्हे के पिता जेठाराम ने कहा कि धरती पुत्र का दर्जा ट्रैक्टर को दिया जाता है। मेरे पिता-दादा की बारात ऊंटों पर निकली थी। 20-30 ट्रैक्टर पहले से हमारे परिवार में हैं और मेरे किसान साथियों ने मिलकर कुल 51 ट्रैक्टर की सूची बनी थी। जब सुबह बारात निकली थी तब 10-12 ट्रैक्टर और आ गए थे।
पहले ऊंट किसान का साथी था, और अब ट्रैक्टर
बारातियों का कहना है कि ट्रैक्टर से हम लोग खेती-बाड़ी करते हैं तो बारात इस पर क्यों नहीं ले जा सकते हैं , बारात गांव में पहुंची तो एक बार में इतनी संख्या में ट्रैक्टर देखकर लोग भी हैरान हो गए।
Uncategorized
शादी का झांसा देकर युवती का किया रेप:
2 युवकों पर 13 लाख रुपए हड़पने का आरोप ,दो युवकों के खिलाफ शिकायत
अजमेर में रेप करने का मामला सामने आया | युवती को शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता युवती ने 2 युवकों पर 13 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया| युवती ने क्रिश्चियन गंज थाने में शिकायत दी है। विभिन्न धाराओं में पुलिस ने रेप सहित मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
40 वर्षीय पीड़िता ने थाने पर उपस्थित होकर क्रिश्चियन गंज थाना में दो युवकों के खिलाफ शिकायत दी है। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसके एक परिचित के द्वारा खुदके दोस्त से मिलवाया गया था। बाद में दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। पीड़िता के परिचित ने उसे कहा कि उसका दोस्त उससे शादी करना चाहता है और वह उसे काफी खुश रखेगा और किसी प्रकार की तकलीफ नहीं आने देगा।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके रिश्तेदार के दोस्त के द्वारा उसे प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। फिर जब युवती द्वारा कई बार शादी करने के लिए कहा गया तो उसे सिर्फ आरोपी ने आश्वासन देकर बात को टाल दिया।पीड़िता ने आरोप लगाया कि बाद में आरोपी और उसके रिश्तेदार उसे ब्लैकमेल कर बदनाम करने की धमकी देने लग गए। पीड़िता युवती के साथ रिश्तेदार के द्वारा भी शारीरिक संबंध बनाया गया।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी इच्छा के विरुद्ध दोनों के द्वारा शारीरिक संबंध बनाए गए और करीब 13 लाख रुपए पीड़िता से हड़प लिए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर रेप सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी करण सिंह खंगारोत के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
Uncategorized
तालाब में पैर फिसलने से डूबा युवक:
दोस्तों ने शोर मचाया,और कहा उसे तैरना नहीं आता , 1 दिन बाद मिला युवक का शव
रविवार को उदयपुर में पिकनिक मनाने गया एक युवक तालाब में डूब गया। घटना उदयपुर के बड़ी तालाब की है। सिविल डिफेंस टीम ने पहले दिन युवक को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। इसके दूसरे दिन सोमवार को फिर से ऑपरेशन शुरू किया गया। युवक की लाश तालाब में मिली।
युवक जगदीश अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था। इस दौरान जगदीश का पैर तालाब के किनारे फिसल गया और वह तालाब में डूब गया। मौके पर मौजूद जगदीश के साथी घबरा गए। जगदीश के साथी ने शोर मचाया और कहा कि जगदीश गिर गया है। उसे तैरना नहीं आता है। शोर सुनकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी। युवक के बचाव में पुलिस को सूचना दी।
सिविल डिफेंस को मौके पर पहुंची पुलिस ने सूचना दी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने देर शाम तक वहां ऑपरेशन चलाया| रात हो जाने पर अगली सुबह तक के लिए इसे रोक दिया गया। जब सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो सोमवार सवेरे युवक का शव मिल गया। जिसके बाद शव को पुलिस ने मोर्च्युरी में रखवा दिया।
-
political1 year ago
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को आयेंगे अजमेर: नरेन्द्र मोदी की सभा में जैसलमेर से जाएंगे कार्यकर्ता
-
political2 years ago
एक विधायक नंगे पैर ही शामिल हुए भारत जोड़ो यात्रा में !
-
Games & Entertainment2 years ago
वर्ल्ड कप से पहले 18 वनडे खेलेगा भारत:पाकिस्तान में एशिया कप भी; जानिए टीम के टॉप-15
-
News1 year ago
युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान:
-
News1 year ago
पत्नी और बच्चों से मारपीट कर घर से निकाला:
-
News1 year ago
दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत:
-
News1 year ago
बाइक सवार महिला की ट्रोले की टक्कर से मौत:
-
News1 year ago
केंद्र सरकार 80 रुपए किलो टमाटर बेच रही: