News

कॉमर्शियल सिलेंडर जयपुर में 7 रुपए महंगा:

Published

on

1796 रुपए में  मिलता था, आज से 1803 रुपए में मिलेगा

 

आज देश में सरकारी तेल-गैस कंपनियों (IOCL, BPCL, HPCL) ने एलपीजी गैस की कीमतों का रिव्यू किया है। शनिवार को कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपए तक का इजाफा किया है। ये दरें आज से लागू हो गई। इससे पहले कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर पिछले महीने 84 रुपए की कमी की थी।

कंपनियों से जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक जो कल तक 1796 रुपए में 19 किलोग्राम का गैस सिलेंडर बाजार में मिलता था, वो आज से 7 रुपए बढ़कर 1803 रुपए में मिलेगा। वहीं कॉमर्शियल गैस सिलेंडर जोधपुर, कोटा, उदयपुर, गंगानगर समेत राजस्थान के अन्य शहरों में अलग-अलग दाम है। इससे पहले तेल कंपनियों ने लगातार तीन महीने अप्रैल, मई और जून में कॉमर्शियल उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में कमी की थी, लेकिन उस समय घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था। आज भी बाजार में घरेलू उपयोग का 14.2 किलोग्राम का गैस सिलेंडर पहले की दर 1106.50 रुपए में ही मिल रहा है।

तीनों तेल गैस कंपनियों के राजस्थान में एक करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता है। गैस की कीमतों में उतार ,चढ़ाव का सीधा असर अब इन उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ता है। अप्रैल 2020 में केंद्र सरकार ने लॉकडाउन लगने के बाद से रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को अघोषित तौर पर बंद कर रखा है। लोगों को अप्रैल 2020 तक रसोई गैस पर 147 रुपए की सब्सिडी मिलती थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version