News
कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स की मौत का सिलसिला:
बाथरुम में अचेत मिला, डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया, नीट की तैयारी कर रहा था
कोटा में लगातार कोचिंग स्टूडेंट्स की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर एक और स्टूडेंट की संदिग्ध मौत की खबर सामने आयी है।यह मामला शहर की एक कोचिंग का है जो की महावीर नगर थाना क्षेत्र में स्थित है। स्टूडेंट बाथरुम में अचेत हालत में मिला था। स्टूडेंट को इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने स्टूडेंट को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक परितोष कोहिरी (18) पश्चिम बंगाल के कुरोलिया का निवासी था। परितोष कोटा में महावीर नगर द्वितीय इलाके में रहता था। परितोष नीट (NEET) की तैयारी एक निजी कोचिंग से कर रहा था। फिलहाल मौत के कारण सामने नहीं आए हैं। परितोष के मकान मालिक विशाल ने बताया- पारितोष उनके यहां 3-4 महीने पहले ही रहने आया था। परितोष रूम पार्टनर के साथ रहता था। सुबह कोचिंग जाने के लिए परितोष तैयार होने के लिए बाथरुम में नहाने गया। इस दौरान वह बाथरुम में अचानक अचेत होकर गिर गया। परितोष के रूम पाटर्नर ने यह सूचना मकान मालिक को दी। इसके बाद परितोष को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल लेकर गए। वहां एमबीएस हॉस्पिटल में रेफर किया गया। डॉक्टर ने चेक किया और परितोष को मृत घोषित कर दिया|
कोटा में 1 साल से रह रहा था