News

केंद्र सरकार 80 रुपए किलो टमाटर बेच रही:

Published

on

जयपुर में 6, कोटा में 5 से ज्यादा जगहों पर काउंटर; एक बार में 2 Kg टमाटर खरीद सकेंगे

टमाटरों की देशभर में बढ़ती कीमतों ने केन्द्र और राज्य सरकार दोनों की परेशानी बढ़ा दी है। अगले चार माह में राजस्थान में विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में चुनावों में महंगाई मुद्दा न बने इसलिए केंद्र सरकार ने टमाटर सस्ती दरों पर बेचने शुरू कर दिए है।आज जयपुर और कोटा से शुरुआत हो भी गई। जयपुर में केन्द्रीय एजेंसी राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी (NCCF) संघ 10 वैन लगाकर 80 रुपए किलोग्राम के रेट पर टमाटर बेच रहा है। एक व्यक्ति एक बार में सिर्फ दो किलो टमाटर ही ले सकेगा।

एक समय था दिल्ली में जब प्याज की बढ़ती कीमतों के चलते भाजपा की सरकार वापसी नहीं कर सकी थी। 1998 में सुषमा स्वराज के नेतृत्व वाली सरकार विधानसभा चुनावों में हार गई थी और कांग्रेस सत्ता पर काबिज हुई थी। अब टमाटर को सस्ती दरों पर बेचने के लिए केंद्र सरकार ने जयपुर, कोटा में काउंटर लगाए हैं। जयपुर में 6 जगह और कोटा में 5 जगहों पर काउंटर लगाए जा रहे हैं। वर्तमान में बाजार में टमाटर के दाम 150 रुपए किलोग्राम से ज्यादा चल रहे हैं।

जयपुर में इन जगहों पर लगाए काउंटर

NCCF की ओर से आज सहकार मार्ग पर नेहरू सहकार भवन, लालकोठी सब्जी मंडी के पास, शासन सचिवालय के पास, महेश नगर में रेजिडेंशियल मार्केट के पास, वीकेआई इंडस्ट्रियल एरिया और विद्याधर नगर के मुख्य बाजार में ये काउंटर लगाए गए हैं। इसी तरह कोटा में विज्ञान नगर, तलवंडी केशुपुरा, डीसीएम रोड, गोवारिया वावारी, चंबल गार्डन के पास सस्ते टमाटर बेचे जा रहे हैं। एनसीसीएफ राजस्थान के रीजनल मैनेजर हर्षवर्धन ने बताया- NCCF की ओर से आज जयपुर और कोटा में दोनों जगह रोजाना 25 टन टमाटर बेचने का टारगेट है। जो सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बेचे जाएंगे। हर्षवर्धन ने बताया kf राजस्थान में टमाटर की कीमत बढ़ने का मुख्य कारण मानसून की बारिश है। बारिश के कारण टमाटर की आवक नहीं हो रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version