News

टोलकर्मी को खाटू घूमने आए दोस्तों ने मारी गोली:

Published

on

लड़की सहित चार युवकों को पकड़ा, हरियाणा लौटते हुए की फायरिंग

 

सीकर से हरियाणा जाते हुए टोल नहीं देने की बात पर टोलकर्मियों से चार दोस्तों का झगड़ा हो गया। मामला इतना बिगड़ा कि युवकों ने फायरिंग कर दी। टोलकर्मी के सीने में एक गोली सीधे जाकर लगी। स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में एक युवती भी युवकों के साथ सवार थी। पांचों फायरिंग के बाद भाग गए। पुलिस ने मामले की जानकारी पर नाकाबंदी कर पांचों को पकड़ लिया।जयपुर SMS हॉस्पिटल में टोलकर्मी को लाया गया है

घटना बुधवार अलसुबह 3 बजे सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में रलावता टोल की है। थाना इंजार्च मुकेश ने बताया कि हरियाणा रोहतक के बनियाणी निवासी अमन राजपूत (20) पुत्र रविन्द्र कुमार, रोहतक निवासी सुमित शर्मा (19) पुत्र कृष्ण कुमार, हरियाणा के सोनीपत निवासी रवि जाट (20) पुत्र शमशेर, हिसार के बडाला निवासी सोनू जाट (24) पुत्र राजवीर सिंह तथा रोहतक निवासी स्नेहा पंजाबी (19) पुत्री अशोक को हिरासत में लिया है। युवती समेत चार लड़के जाट कॉलेज रोहतक में फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं। वहीं सोनू खिलाड़ी है। जांच में सामने आया कि पिस्टल सुमित की थी और फायरिंग अमन ने की थी।

टोल से आर्मी का कार्ड दिखाकर भागे
सोमवार शाम को पांचों दोस्त स्विफ्ट कार से खाटूश्यामजी घूमने आए थे और होटल में रुके थे। मंगलवार रात को खाटू से ही रोहतक के लिए वापस निकले थे। रास्ते में रींगस-खाटू रोड के टोल पर टोल नहीं देने की बात पर टोलकर्मियों से झगड़ने लगे। ड्राइवर आर्मी का कार्ड दिखाकर बिना टोल दिए कार को ले गया। नीमकाथाना रोड पर रलावता ​​​​​​टोल पर भी टोल के रुपए दिए बिना ही निकल रहे थे। इस दौरान आगे चल रहा टैंपो रुकने से टोलकर्मियों ने युवकों को पकड़ लिया। इस पर टोलकर्मियों से कार सवार दोस्तों ने झगड़ा किया।

पांचों नाकाबंदी में पकड़े गए
झगड़े के बाद युवकों ने कार की डिग्गी से लाठियां निकालकर मारपीट करना शुरू कर दिया। युवक अमन कार से पिस्टल लेकर आया और फायरिंग कर दी। एक गोली टोलकर्मी ललित कुमार मीणा के सीने में जाकर लगी और युवक भाग गए। पुलिस ने टोलकर्मियों की सूचना पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी में वाहनों की तलाशी के दौरान नीमकाथाना सदर पुलिस हाईवे पुलिस और श्रीमाधोपुर पुलिस ने पांचों को पकड़ लिया।

जयपुर SMS हॉस्पिटल में टोलकर्मी भर्ती
टोलकर्मी ललित कुमार मीणा की ड्यूटी नीमकाथाना रोड पर रलावता ​​​​​​टोल पर थी। फायरिंग के दौरान एक गोली उनके सीने में लग गई। नीमकाथाना में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जयपुर के SMS हॉस्पिटल में रेफर किया गया। उनकी हालत स्थिर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version